Pyar Par Shayari, Swad mere ishq ka tumne chakha nahi shayari

  • 2022-04-06 19:53:29

हिंदी में प्यार पर शायरी

रूठना मत कभी हमसे, मना नही पायेंगे,
तेरी वो कीमत है मेरी जिंदगी में..
कि शायद हम अदा नहीं कर पायेंगे।

इश्क तो तुमसे ही था,
सदियों तलक तुमसे ही रहेगा,
फर्क बस इतना है,
पहले तेरी बातों में खोये रहते थे,
अब तेरी यादों में डूबे रहते है।

स्वाद मेरे इश्क का तुमने चखा नहीं है,
थोड़ा-सा कड़वा है पर बेवफा नहीं।

View: 190

Press ESC to close